मुझे अपनी प्यारी बिल्लियों को खोने का दर्द – Pet Parenting और यादें

 

मेरी प्यारी बिल्लियों की यादें – एक दर्द भरा सफ़र _ Pet Story




मेरी प्यारी बिल्लियों की यादें – एक दर्द भरा सफ़र _ Pet Story


बिल्लियाँ मेरे लिए सिर्फ़ पालतू जानवर नहीं थीं, बल्कि मेरे परिवार का हिस्सा थीं। मैंने उन्हें बच्चों की तरह पाला, उनके साथ वक्त बिताया और उनकी हर छोटी बड़ी जरूरतों का ख्याल रखा।


लेकिन कुछ ही समय में मेरी 11 बिल्लियाँ मुझे छोड़कर हमेशा के लिए चली गईं 😱😩


🌸 खोई हुई यादें


3 बड़ी बिल्लियाँ (जिनमें से 2 प्रेग्नेंट थीं)


3 मासूम बच्चे (सिर्फ़ पाँच महीने के)


2 नन्हे-मुन्ने (सिर्फ़ दो महीने के)


कई छोटे-छोटे बच्चे (सिर्फ़ एक महीने के)


और एक हिमालयन kitten जिसने अभी अपनी आँखें भी नहीं खोली थीं…


इन सबको मैंने अपने हाथों से दफ़नाया। मौत से लड़ती हुई उनकी बेबसी और तकलीफ़ को देखना मेरे लिए किसी क़यामत से कम नहीं था।


मौत से  लड़ती हुई बिल्लियां उनकी तकलीफ और बेबसी मेरे लिए नाकाबिले बर्दाश्त थी मेरे कलेजे से एक टीस निकलती थी और बेबस नजरों से मैं अपने रब को देखती थी  | 


💔 दिल का दर्द


मैं कई महीने तक अपने आपको सम्भल ना सकी | 

आज भी जब उनकी याद आती है, तो सीने में टीस 

उठती है। हर एक की अपनी अलग पहचान थी, उनकी 

शरारतें, उनकी मासूम आँखें और उनका मेरे पास आकर खेलना। और फिर भाग जाना जैसे कि लुका छिपी का 

खेल खेल रही हो मेरा बच्चा मेरा बच्चा कह कर मैं उसे प्यार करती और वह प्यार करवा कर भाग जाती | 

अल्लाह से दुआ है कि उन्हें बेहतर जगह मिले और मेरे दिल को सब्र अता करे | 

______

अगर आपको मेरा यह ब्लॉक अच्छा लगे तो आप मेरा अगला ब्लॉग भी जरूर पढ़ें  जिसमें मैं अपनी बिल्लियों की रियल कहानी शेयर करूंगी 🙏 ब्लॉग अच्छा लगे तो please लाइक share और कमेंट जरूर करें 

_____


Comments

Popular posts from this blog

Restaurant Style Chicken Yakhni Pulao Recipe 🍗🍚

गौस-ए-पाक की पैदाइश, करामातें और ग्यारहवीं शरीफ़ का महत्व | Hazrat Ghaus-e-Azam Abdul Qadir Jilani Biography in Hindi

5 Best Flours for Diabetic-Friendly Rotis 🌾 Healthy & Tasty